चित्रकूट लशग़री आश्रम के महंत को जान से मारने की धमकी
1 min read
चित्रकूट । चित्रकूट नयागांव थाना के अंतर्गत जानकीकुण्ड स्थित लशगरी आश्रम के महंत शालिग्राम दास के साथ आश्रम में कब्जा करने आये तत्वों ने की गालीगलौज व जान से मारने की दी धमकी व एक कमरे में लगाया ताला साथ ही झूठे केश में फसाने की दे रहे धमकी।
सुभाष पटेल की रिपोर्ट के साथ जावेद मोहम्मद(विशेष सवांददाता),भारत विमर्श चित्रकूट