धारकुण्डी पुलिस ने यूपी से परिवहन की जा रही धान व ट्रक कुल कीमती ₹2,52,000 की पकड़ी
1 min read
सतना। सतना पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार जैन के निर्देशन एवं प्रभारी एसडीओपी चित्रकूट श्री अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धारकुण्डी श्री विक्रम आदर्श के नेतृत्व में (01)पिकअप क्रमांक up90t 5681 चालक कैलाश सोनकर पिता बलवंत सोनकर उम्र 30 साल निवासी वार्ड no 03 राजापुर उत्तरप्रदेश (2) पिकअप क्रमांक up96t 1339 चालक राजेश कुमार सोनकर पिता भैयालाल सोनकर उम्र 36 साल निवासी अतर्रा थाना अतर्रा जिला बाँदा उत्तरप्रदेश का अवैध धान परिवहन करते हुए पाया गया, जो पिकअप क्रमांक up 90 t 5681 को मय पिकअप में लोड़ धान की 70 बोरी एवं पिकअप क्रमांक up 96 t 1339 को मय पिकअप में लोड धान 75 बोरियों को मौके पर मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया, पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है। इस्तगासा क्रमांक 1/2020 एवं 02/2020 धारा 102 जा. फौ. में संपूर्ण माल जप्त किया गया है पूछताछ कर जांच की जा रही है पकड़े गये पिकअप एवम् 145 बोरीयों मे भरी धान, व पिकअप कुल कीमती लगभग ₹ 2,52,000 है।
विदित हो कि उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी धान की खरीदी मूल्य कम है, इसलिए धान व्यापारियों द्वारा इस प्रकार की कालाबाजारी की जा रही है।इस प्रकार की कालाबाजारी पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सतत् निगाह रखी जा रही हैं।
सुभाष पटेल की रिपोर्ट, जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता) भारत विमर्श चित्रकूट