मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम और राजनीति तेज़
1 min read
मध्यप्रदेश में लगातार पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। जिसको लेकर लोगों में काफी रोष और गुस्सा भी है। जिसपर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर भाजपा और शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- शिवराज जी, सिर्फ याद दिला रहा हूं। UPA सरकार के दौरान पेट्रोल ₹56/-प्रति लीटर होने के विरोध में आप सायकल का हैंडल थाम सड़क पर निकले,खूब फोटो छपवाए थे! आज भोपाल में पेट्रोल ₹91.43/-प्रति लीटर बिक रहा है, विश्व बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें भी कम हैं, सायकल कहां है?