यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती, बिना मास्क एवं बाइक पर सवार तीन लोग बैठने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही
1 min read
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य और एसडीओपी सुमित अग्रवाल मार्गदर्शन में यातायात सूबेदार नईम खान ने दिखाई सख्ती। किला चौक पर बिना मास्क एवं बिना हेलमेट,तेज गति बाइक चलाने वालों और बाइक पर सवार तीन लोग बैठने वालों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही।
यातायात सूबेदार नमई खान ने बाइक चालकों को समझाइश दी कि बिना मास्क, बिना हेलमेट और बाइकों पर तीन लोग बैठकर ना घूमे, अधिक तेज गति से बाइक ना चलाएं। आप लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग के दौरान यातायात सूबेदार नमई खान सहित यातायात पुलिस बल मौजूद रहा।
शानू मिश्रा की रिपोर्ट, भारत विमर्श दतिया