12 दिसंबर को जिले में किया जाएगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन
1 min read
दतिया। जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर 2020 को किया जाएगा। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय दतिया श्रीमती सुनीता यादव द्वारा बताया गया है, कि इस नेशनल लोक अदालत का आयोजन दतिया न्यायालय के साथ ही,तहसील न्यायालय सेवड़ा एवं भाण्डेर में भी किया जाएगा। 12 दिसंबर 2020 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में लंबित राजीनामा, योग्य अपराधिक प्रकरण, लिखित प्रकाम्य अधिनियम के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, अधिकरण के क्लेम प्रकरण,भरण पोषण, घरेलू हिंसा,परिवारिक मामले (तलाक को छोड़कर) अपराधिक सिविल राजीनामा, योग्य अपील, श्रम विद्युत प्रकरण, एवं समस्त दीवानी मामले रखे जा रहे हैं, नेशनल लोक अदालत में नगरपालिका के जल कर वसूली एवं संपत्तिकर वसूली के प्रकरण भी प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में रखे जाएंगे।
शानू मिश्रा की रिपोर्ट, भारत विमर्श दतिया