सतना में कोरोना के दौरान बिना मास्क यात्रा करने पर काटा गया चालान

सतना। देश में एक बार फिर से बेकाबू हो रहे कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी के कारण एक बार फिर से शासन एवं प्रशासन मुस्तैद हो गया है लिहाजा मंगलवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के समीप सतना एसडीएम व नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी सहित यातायात पुलिस संयुक्त कार्यवाही करते हुए बिना मास्क के यात्रा कर रहे राहगीरों को पकड़ कर उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए ₹200 के चालान काटे गए, इस कार्यवाही के दौरान आने जाने वाले यात्रियों के अंदर हड़कंप मच गया और इस कार्यवाही से बचने के लिए लोग बाग जहां से रास्ता मिलता था वहीं से भागते नजर आए इस कार्यवाही के दौरान लगभग 200 लोगों के खिलाफ बिना मास्क लगाकर यात्रा करने पर चालान काटे गए वहीं कुछ जरूरतमंदों को नि:शुल्क में मास्क वितरण भी किए गए।
अहेश लारिया (ब्यूरो चीफ) की रिपोर्ट, भारत विमर्श सतना
