July 8, 2025
Spread the love

जौनपुर :कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह श्रीनेतगंज बाजार के निकट हाइवे पर खड़े ट्रेलर से बाइक सवार सेना का जवान टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। केराकत कोतवाली क्षेत्र में शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी 35 वर्षीया अवनीश कुमार यादव थलसेना में बतौर जवान तैनात था। मौजूदा समय में प्रयागराज में था। कुछ दिन पहले वह अवकाश लेकर घर आया था। सोमवार को निजी कार्य से प्रयागराज गया था। मंगलवार सुबह निजी बाइक से घर लौटते समय वह जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर श्रीनेतगंज बाजार के पास सड़क किनारे खडे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर की इतनी जबर्दस्त थी कि जवान का हेलमेट चकनाचूर हो गया। हाइवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक धनंजय राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *