बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कूटी-बाइक की टक्कर में तीन घायल
1 min read
सिकरारा: जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर लालाबाजार के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे दो बाइक आपस मे भिड़ गए।जिससे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ,स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर तीनो को जिला अस्पताल भेजवाया गया। शहर के नईगंज के गोलू यादव 23 वर्ष सोमवार शाम को अपनी स्प्लेंडर बाइक से सिकरारा की तरफ जा रहे थे लालाबाजार के समीप यूबीआई शाखा के सामने पहुँचते ही मसीदा गांव की तरफ से सुपर स्प्लेंडर बाइक सवार अचानक सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे सामने से आ रहे रइया गुलजारगंज के अंकित दूबे ,काजल दूबे को टक्कर मार दिए जिससे तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए , जबकि तीसरे बाइक सवार अच्छेलाल सोनकर साफ बच गए। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में एम्बुलेन्स बुलाकर तीनो को जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ हालत गम्भीर बनी हुई है।
संदीप कुमार (ब्यूरोचीफ) जौनपुर उ.प्र.