March 12, 2025
Spread the love

मध्य प्रदेश उपचुनाव के तहत 28 सीटों पर हुये चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना के साथ ही अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं। बीजेपी की शिवराज सरकार ने बहुमत वाला जादुई आंकड़ा छू लिया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती का काम सुबबह 8 बजे से जारी है। 28 सीटों में 9 सीटें बीजेपी के खातें जा चुकी हैं जबकि 11 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। उधर, कांग्रेस अब तक 1 सीट जीत चुकी है और 6 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ओ चल रहे हैं। वहीं एक सीट पर बसपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है। काउंटिंग केंद्रों पर सुरक्षा के साथ कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इन 28 सीटों पर कुल 355 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनकी किस्मत का कुछ देर में ही फैसला सामने आने वाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *