जाने लौंग के टोटके से कैसे करें शत्रु को वश में…..
1 min read
जब कोई व्यक्ति शत्रुता निभाने पर उतर आता है तो किसीभी प्रकार की हानि पहुंचा सकता है। उसकी हानि से बचनेके लिए लौंग का टोटका बहुत अच्छा उपाय है। शत्रु निवारण के उपाय के रूप में इस टोटके को जल्द ही अपनाना चाहिए।
इस उपाय के लिए शनिवार के दिन 7 लौंग ले लें । अब इस पर 21 बार अपने शत्रु का नाम लेकर फूँक मारें। अगले दिन रविवार को इस लौंग को आग में जला दें। इस उपाय को कम से कम 7 बार करना चाहिए। शत्रु पर विजय पाने के लिए यह बहुत सरल उपाय है, लेकिन आपको इस उपाय को पूरी श्रद्धा एवम् विस्वास के साथ करने पर ही सफलता प्राप्त होगी ।
अगर इस उपाय का असर नही भी दिखे तब भी इस पर पूरा विश्वास करें और उपाय करते रहें ।