लव जिहाद करने वालों का होगा राम नाम सत्य : सीएम योगी
1 min read

उत्तरप्रदेश में चुनावी डंका बज चुका है इसी के साथ सीएम योगी भी दौरे पर हैं साथ ही कई सभाओं को संबोधित भी कर रहें हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लव जिहाद पर लगाम लगाने की बात की और धमकी भरे शब्दों का उपयोग किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल हाई कोर्ट का एक फैसला आया है कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि हम कानून बनाएंगे, मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं जो पहचान छिपाते हैं और हमारी बहनों के सम्मान के साथ खेलते हैं। यदि आप सुधरते नहीं हैं तो आपकी राम नाम सत्य यात्रा निकलेगी।
सीएम योगी ने आगे कहा कि हम लोग ऑपरेशन शक्ति चला रहे हैं, ऑपरेशन शक्ति का उद्देश्य यही है कि हम लोग हर हाल में बहन-बेटियों की सुरक्षा करें, उनके सम्मान की रक्षा करेंगे। न्यायालय के आदेश का भी पालन होगा और बहन -बेटियों का भी सम्मान होगा।
बता दें कि धर्म परिवर्तन को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। अदालत ने विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि एक याची मुस्लिम तो दूसरा हिंदू है। लड़की ने 29 जून 2020 को हिंदू धर्म स्वीकार किया और एक महीने बाद 31 जुलाई को विवाह कर लिया। कोर्ट ने कहा कि रिकार्ड से स्पष्ट है कि शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया गया।