पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
1 min read

सतना जिला में पुलिस लाइन में तैनात एक आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है, हालांकि उसने खुदकुशी क्यों की इन कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। उसके इस फैसले से उसके घरवाले हैरान हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक कोलगवा थाना के बाबूपुर पुलिस चौकी के बारी खुर्द गांव का रहने वाला था। जिसका नाम शिवम चौरसिया बताया जा रहा है, वह शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन से ड्यूटी करने के बाद घर गया था। शाम को जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे की खिड़की में झांक कर देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था।
जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही है और इस आत्महत्या के कारणों को तलाशने में लगी है।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ
भारत विमर्श,सतना