April 25, 2024

निष्पक्ष चुनाव कराना ही प्रशासन की प्राथमिकता : दिनेश कुमार सिंह

1 min read
Spread the love

बक्शा, शम्भूगंज एवं नौपेड़वा बाजार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ फ्लैगमार्च किया। जगह-जगह चाय पान की दुकानों पर एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना ही प्रशासन की जीत है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन मतदाता मतदान कर घर पर रहते हुए इसे त्यौहार के रूप में मनाए। किसी से डरने की जरूरत नही है। कोई भी प्रत्याशी रुपया व शराब बांट रहा हो तो तुरंत सूचना दे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान वही कर पायेगा जिसका सूची में नाम होगा। उन्होंने कहा कि एक नवंबर को शाम 5 बजे के बाद बाहरी ब्यक्तियों का प्रवेश बंद रहेगा। इतना ही नही चुनाव के दिन चाय पान की दुकान के साथ बाजार बंद रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सिर्फ वृद्ध व बीमार लोगों को ही निकलने की छूट होगी।बक्शा थाना परिसर में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पोलिंग आफिसरों को डीएम व एसपी बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारी द्वय ने कहा कि चुनाव के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे। 1 नवम्बर को शाम 5 बजे के बाद कोई भी वाहन प्रचार करते हुए नही मिलना चाहिए। अधिकारीगण बूथ पर वीडियो, लेखपाल, आशा, आंगनवाड़ी व रोजगार सेवक का मोबाइल नम्बर अपने पास रखे।

संदीप कुमार ब्यूरो चीफ ,भारत विमर्श न्यूज़ जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.