30 दिवसीय हाउस वायरिंग प्रशिक्षण समाप्त
1 min read

आरसेटी चित्रकूट में चल रहा 30 दिवसीय हाउस वायरिंग का प्रशिक्षण कल यानी बुधवार को समाप्त हुआ। इस मौके पर आरसेटी के समस्त कर्मचारी मोहम्मद सलीम खान,गौरवचंद्र श्रीवास्तव,प्रिंस कुमार मौजूद रहे।
इस प्रशिक्षण में 34 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया यहां पर उन्हें हाउस वायरिंग संबंधी कार्य जिसमें मोटर भरना एवं एल ई डी बल्ब की मरम्मत,वायरिंग विद्युत बोर्ड बनाने का कार्य सिखाया गया।
तकनीकी प्रशिक्षण के अलावा आरसेटी के डायरेक्टर तुलसीराम और फैकल्टी प्रशांत कुशवाहा ने प्रशिक्षणार्थियों को मार्केट सर्व लक्ष्य निर्धारण गुणवत्ता, ग्राहकों से व्यवहार और बैंकिंग की जानकारी भी दी। साथ ही समापन के दौरान संस्थान के निदेशक तुलसीराम ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित कर स्वरोजगार प्रदान करने हेतु जागरूक किया।
राजू कुशवाहा ब्यूरोचीफ, चित्रकूट (उ.प्र)