July 25, 2025

IDBI देगा इस त्यौहार पर ग्राहकों को आसान बैंकिंग की सौगात

1 min read
Spread the love

अगर आपका खाता भी IDBI बैंक में है तो आपको लिए एक खुशखबरी है, अब आप अपने बैंकिंग ट्रांजेक्शन घर बैठे whatsapp यूज करके भी कर सकते हैं। जी हां आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp पर बैंकिग सेवा शुरू की है। इस सुविधा को पूरे देश में शुरू किया गया है, जिससे सुविधा का उपयोग कस्टमर दूसरे शहर में रहकर भी कर सकते हैं।

आईडीबीआई बैंक के सभी कस्टमर WhatsApp बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए कस्टमर को अपने फोन में WhatsApp नंबर सेव कराना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि उसके द्वारा दिया गया WhatsApp नंबर ठीक है, उसके बाद ही कस्टमर इस सर्विस का प्रयोग कर सकते है।

WhatsApp बैंकिंग सर्विस में ग्राहकों को आवश्यक बैंकिंग सेवा जैसे अकाउंट में बैलेंस की जानकारी, अंतिम पांच लेनदेन, चेक बुक के लिए अनुरोध, ईमेल के जरिए स्टेटमेंट, ब्याज दरों के साथ-साथ नजदीकी आईडीबीआई बैंक शाखा और एटीएम की जानकारी मुहैया कराई जाएगी। इस सुविधा का फायदा 24 घंटे सातों (24X7) दिन लिया जा सकता है।

WhatsApp बैंकिंग को लॉन्च करते हुए IDBI बैंक के एमडी और सीईओ राकेश शर्मा ने कहा कि, ‘IDBI बैंक हमेशा से ध्यान रखता है कि उसके कस्टमर को बेहतर बैंकिग सर्विस का अनुभव मिलें। व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस की शुरुआत भी इसी दिशा में एक और पहल है, जिसके जरिए आईडीबीआई बैंक का उद्देश्य ग्रहकों को बुनियादी बैंकिंग सेवा उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed