भारत में कोरोना मरीजों का आकंड़ा पहुंचा 73 लाख के पार
1 min read
NEW DELHI, INDIA - MARCH 18: Doctors check patients for symptoms of coronavirus before they are allowed to enter the main building at Maulana Azad Hospital on March 18, 2020 in New Delhi, India. Covid-19 cases have hit more than 150 in India so far, with 3 people dying from it. (Photo by Sanchit Khanna/Hindustan Times via Getty Images)

भारत में कोराना पीड़ितों का आकंड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। मौजूदा हालातों की बात करें तो कोरोना के कुल मामले 73 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले सामने आए,जबकि देश में कोरोना से 1.12 लाख मौतें हो चुकी हैं। राहत की बात ये है कि अब तक 64 लाख 53 हजार 780 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पिछले 15 दिन के आंकड़े पर अगर नजर डालें तो इस बीच करीब 1.67 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई है। इनमें 10.58 लाख लोग संक्रमित पाए गए, अच्छी बात यह है कि इन 15 दिनों में 11.85 लाख लोग रिकवर हुए। बीते 3 हफ्ते में नए केस में भी करीब 3% की कमी आई है। जो की देश के लिए एक अच्छा संकेत है।
राज्यों की रिपोर्ट –
बात अगर महाराष्ट्र की करें तो यहां 24 घंटे में कोरोना के 10,226 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 337 मरीजों की कोविड से मौत हो गई। महाराष्ट्र में अबतक 15.64 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें से 13.30 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट अब 85 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3483 मामले सामने आए आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 लाख 21 हजार 31 पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 26 मरीजों की मौत हुई है।