March 13, 2025

जमीन विवाद- दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियों वायरल

1 min read
Spread the love

मारपीट में 16 घायल, चार गम्भीर जिला अस्पताल रेफर

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमुहर विशुनपुर गाव में रविवार दोपहर एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई। मारपीट में आठ महिलाएं सहित 16 लोग घायल हो गए।
जब घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने 4 लोगों की हालत गम्भीर देख कर उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद पुलिस 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


मछलीशहर जौनपुर: उक्त गाव में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों तरफ से जिसको जो मिला एक दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। कोई किसी बृद्ध पर लाठियां भांज रहा था तो कोई किशोरों पर। कुछ लोग बीच बचाव का प्रयास कर रहे थे किन्तु लाठियां भांज रहे लोग किसी की बात सुनने को तैयार नही थे। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षो से प्रेमा देवी 55 वर्ष, जितेंद्र कुमार 45, गौरी शंकर 55, धर्मेंद्र यादव 27, संतरा देवी 52, राजेश यादव 30, विनय यादव 15, अश्वनी यादव, हरिशंकर यादव 53, जुलाबा देवी 50, इन्द्रकला 25, सरिता यादव 35, धर्मशीला 27, राधा देवी 32 व ध्रुव यादव 45 सहित सोलह लोग घायल हो गए। उधर मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच गए और मामले को शांत कराते हुए घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्रेमा देवी, जितेंद्र कुमार, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पंद्रह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही दूसरी तरफ दोनों पक्षों में एक दूसरे पर लाठियां बरसाने का वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *