July 9, 2025

हाथरस गैंगरेपः यूपी एडीजी ने लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप

1 min read
Spread the love

हाथरस गैंगरेप केस को लेकर यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने कुछ लोगों पर पोस्टर और सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जातीय हिंसा फैलाने की नीयत से सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एडीजी ने कहा कि एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज की गई है. हाथरस गेट, थाना सासनी के साथ ही बुलंदशहर, प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ कमिश्नरेट में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं लखनऊ में आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

एडीजी ने कहा कि सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। साथ ही सियासी दलों के प्रतिनिधियों को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण राजनीतिक दलों के पांच प्रतिनिधियों को ही पीड़िता के घर जाने की इजाजत दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *