March 12, 2025

राजधानी भोपाल में दलित युवति से रेप

1 min read
Spread the love

बाहर दोस्त दे रहे थे पहरा, अंदर कमरे में दरिंदा लूट रहा था इज्जत

रेप करने वाला था परिचित

भोपाल के बैरागढ़ में एक दलित लड़की से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लड़की के रेप के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जिनमें से एक ने लड़की के साथ रेप किया था और बाकी दो आरोपियों ने वारदात में उसका साथ दिया था। घटना शनिवार की है। पीड़िता एक दुकान पर काम करती है
और जब देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस को लड़की बैरागढ़ के 12 नंबर कैंपस के पास एक निर्माणाधीन
मकान में बदहवास हालत में बंधक मिली थी।

रेप करने वाला था परिचित
पुलिस के मुताबिक शनिवार रविवार की रात पीड़िता के माता-पिता पुलिस थाने पहुंचे थे और सूचना दी थी कि उनकी बेटी जो कि एक दुकान पर काम करती है घर नहीं लौटी है जिसके आधार पर पुलिस ने युवती की तलाश शुरु की और उस दुकान पर पहुंची जहां लड़की काम करती है। दुकान पर पता चला कि लड़की एक देवी सिंह नाम के व्यक्ति को उसकी एक्टिवा लौटाने के लिए गई है। पीड़िता रविवार की सुबह निर्माणाधीन मकान में बंधक मिली थी वो बदहवास थी और उसके शरीर पर चोटों के निशान भी थे जिन्हें देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपी देवी सिंह की पकड़कर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दियाष पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर देवी सिंह और उसके दो साथियों कालू उर्फ गिरधर और आकाश मालवीय को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता की आपबीती
अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवती ने बताया कि देवी सिंह को पहले से जानती थी और दुकान से लौटकर उसकी एक्टिवा लौटाने के लिए करीब साढ़े 9 बजे रात को उसके निर्माणाधीन मकान पर गई थी। मकान पर देवी सिंह के दो साथी भी थे जो घर के अंदर छिपे हुए थे। जैसे ही उसने एक्टिवा की चाबी देवी सिंह को दी तो देवी सिंह ने पैसे गिरने की बात कहकर धोखे से उसे घर के अंदर बुला लिया और वो जब घर के अंदर पहुंची तो पहले से छिपे बैठे देवी सिंह के दोनों साथियों ने उसे पकड़ लिया और कमरे में बंद कर दिया जहां देवी सिंह ने उसके साथ मारपीट करते हुए अपनी हवस का शिकार बनाया। देवी सिंह उसकी आबरू तार तार कर रहा था और उसके दोनों साथी कमरे के बाहर शराब पीकर पहरा दे रहे थे। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस अपराध को चिन्हित अपराध की श्रेणी में रखा गया है जिससे कि जल्द से जल्द जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद कांग्रेस और सामाजिक संगठनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *