क्या थम गया है कोरोना..??
1 min read

पिछले एक महिने में सामान्य स्थिति में कोरोना
कोरोना का ग्राफ जुलाई अगस्त में जिस तरह से बढ़ रहा था उसकी रफ्तार में कमी आई है
1 सितंबर को कोरोना के 69921 मामले सामने आए थे तो वही सितंबर माह के अंत में यानि 80472 मामले सामने आए, सितंबर माह में सिर्फ 17 सितंबर को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 97894 मामले सामने आए थे
इसके अलावा जुलाई में कोरोना मामलों की रिकार्ड बढ़ती संख्या दर्ज की गई थी
सितंबर में नही बढ़े ज्यादा मामले
सितंबर माह में कोरोना मामलों पर नजर डाले तो मामले सबसे ज्यादा सिर्फ 17 सितंबर को 97894 सामने आए थे उसके बाद ग्राफ इसके नीचे ही रहा,
तो क्या यह माना जाए कि कोरोना के मामलों की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है ग्राफ धीरे धीरे नीचे आ रहा है
ज्योतिष के अनुसार
ज्योतिषाचार्य पं. प्रभाकर शर्मा के अनुसार विश्व स्तर पर जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तब गुरु और केतु धनु राशि में एक साथ बैठे हुए थे, इस स्थिति में यह ग्रह आर्थिक नुकसान और बिमारियां देते है
अब जब 19 सितंबर से केतु ने अपना राशि परिवर्तन कर लिया है तो कोरोना के मामलों में कमी नजर आ रही है अब 15 दिसंबर तक स्थिति धीरे धीरे सामान्य होगी और दुनिया वापस पटरी पर दौड़ने लगेगी