जगदगुरू रामभद्राचार्य में हुई कोरोना की पुष्टि
शनिवार की सुबह पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य की अचानक तबियत खराब हो जाने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चित्रकूट से लखनऊ भेज दिया गया है। जगदगुरू रामभद्राचार्य के कोरोना संक्रमित होने के बाद तुलसी पीठ को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। तुलसी पीठ में युवराज समेत उनके संपर्क में आए सभी नजदीकी लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। साथ ही तुलसी पीठ प्रांगण को सैनिटाइज किया जा रहा है।
