बॉलीवुड फ़िल्म ‘वो तीन दिन’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
1 min read
बॉलीवुड फ़िल्म ‘वो तीन दिन’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज। अभिनेता संजय मिश्रा ने ट्विटर कर दी लोगों को जानकारी। कहा- लॉकडाउन के बाद पहली फ़िल्म। इस फ़िल्म के निर्माता हैं पंचम सिंह और इसको लिखा है सीपी झा ने व इस फ़िल्म को डरेक्शन दिया है राज आशु ने। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में संजय मिश्रा, चंदन रॉय सान्याल, राजेश शर्मा, पूर्वा पराग, राकेश श्रीवास्तव और पायल मुखर्जी नज़र आएंगे।