May 19, 2025

अगर आपकी कुंडली में सूर्य या चंद्र ख़राब स्थिति में है तो जाने बेहद सरल उपाय

1 min read
Spread the love

सूर्य चंद्र की शांति के अनुभवसिद्ध सरल उपाय :

सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए रविवार को प्रातः सूर्य को अर्घ्य दें तथा जल मेंलाल चंदन घिसा हुआ, गुड़ एवं सफेद पुष्प भी डाल लेंतथा साथ ही सूर्य मंत्र का जप करते हुए 7 बारपरिक्रमा भी कर लें।

चंद्र शांति उपाय-

चंद्र ग्रह के लिए हमेशा बुजुर्ग औरतों का सम्मान करें व उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें। चंद्रमा पानी का कारक है। इसलिए कुएं, तालाब, नदी में या उसके आसपास गंदगी को न फैलाएं। सोमवार के दिन चावल व दूध का दान करतेरहें।
ये उपाय करके आपकी कुण्डली सूर्य चंद्र दोनों ही अच्छा फल देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *