December 13, 2025

मप्र में कोरोना मरीज अब 12 हजार के करीब, अब तक 515 मौतें

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 12 हजार के करीब पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत होने से वायरस की भेंट चढ़ने वालों की संख्या बढ़कर 515 हो गई।

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में 179 नए मरीज सामने आए। मए मामलों के साथ मरीजों की कुल संख्या अब 11,903 हो गई। इंदौर में मरीजों की संख्या 4329 हो गई है, भोपाल में यह आंकड़ा 2504 और उज्जैन में 839 है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में और 14 मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या अब 515 हो गई है। अब तक इंदौर में कुल 197 मरीजों की मौत हुई है। मौतों का यह आंकड़ा अब भोपाल में 83, उज्जैन में 69 और बुरहानपुर में 23 हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *