May 18, 2025

राजग में कोई मतभेद नहीं : नीतीश कुमार

1 min read
Spread the love

पटना: जनता दल युनाइटेड के सुप्रीमो नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि राजग में कोई मतभेद नहीं है. हम बिहार में भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.

नीतीश कुमार ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के विषय में कहा कि वह खुद बताएंगे कि वह आगे क्या करेंगे.साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का एक संगठन है, जो विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम करता है. वो उनका अपना संगठन है, इससे पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है कि वह संगठन को लेकर किससे मिलते हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर से मुलाकात के संबंध में पूछे सवाल पर उन्होंने कहा, “कोई पार्टी में रह के पार्टी के खिलाफ काम नहीं कर सकता. अब वह बंगाल में क्या करेंगे, वह खुद बताएंगे. खुद ही सोच लेंगे, निर्णय लेंगे.

नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू से जोड़ने की अपील की. साथ ही उन्होंने ने अपने मतदान केंद्र के 25-25 मतदाताओं को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई.

मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं होने के फैसले पर पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि भाजपा के पास पूर्ण बहुमत की सरकार है और सरकार में शामिल होना कोई जरूरी नहीं है.उन्होंने कहा, “हम पूरी मजबूती के साथ राजग के साथ हैं, लेकिन सांकेतिक प्रतिनिधित्व आज भी स्वीकार्य नहीं हैं. अगले साल विधानसभा चुनाव है, और जदयू भाजपा मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. इसमें किसी को भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *