July 12, 2025

नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की आशिकी लैला-मजनूं जैसी : ओवैसी

1 min read
Spread the love

किशनगंज : एआईएमआईएमके अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज से अपने पार्टी प्रत्याशी अख्तरूल इमाम के समर्थन में प्रचार के लिए बिहार पहुंचे और आयोजित रैली में ओवैसी ने बीजेपी-कांग्रेस सहित जेडीयू पर हमलावर रहे.

उन्होंने कहा है कि एक ओर कांग्रेस पर आरोप लगाया की कांग्रेस मुसलमानों को गुमराह कर आज तक उनका हितैषी बनकर वोट लेती रही और दूसरी तरफ भाजपा हिन्दूवादी छवि के साथ मुसलमानों का हमेशा से शोषण करती रही है.

ओवैसी ने कहा कि आज देश की दशा जो बनी हुई है उसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों बराबर के दोषी हैं. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा कि अगर सही मायनों में मुसलमानों के लिए किसी भी सरकार ने सोचा होता तो आज सीमांचल की यह तस्वीर नहीं होती. ओवैसी ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए एक से एक तकरीर कांग्रेस, भाजपा और जदयू के नेता कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सियासी दोस्ती पर भी जमकर ओवैसी तंज कसा. ओवैसी ने कहा है कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की आशिकी लैला-मजनूं जैसी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *