December 14, 2025

कांग्रेस पार्टी ने ‘न्याय’ के लिए अर्थशास्त्रियों से ली राय : राहुल गांधी


जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जयपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि न्यूनतम आय योजना के लिए उन्होंने दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों से चर्चा की थी। राहुल गांधी ने भारत के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से भी इस योजना पर चर्चा की थी। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस पार्टी इस योजना पर पिछले 6 महीने से चर्चा कर रही थी। कांग्रेस के लोगों ने इस मॉडल पर मिलकर काम किया है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 लाख रुपये बैंक खाते में डालने से अलग है।

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि पांच सालों में कांग्रेस सरकार देश के 20 फीसदी गरीब परिवारों के खाते में 3,60,000 जमा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 लाख रुपये डालने का आइडिया तो सही है, लेकिन उन्होंने इस पर देश से झूठ बोला। कांग्रेस पार्टी न्याय योजना पर लगातार काम कर रही है, हमारी पूरी कोशिश है कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी इस सोच को पूरा कैसे करे। इसके लिए हमने दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों से सलाह ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *