July 9, 2025

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा

1 min read
Spread the love

चुरू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली के तहत राजस्थान के चुरू में लोगों को संबोधित किया. चुरू के मंच पर पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों तस्वीर लगी थी. सुबह हुए एयर स्ट्राइक का जिक्र मोदी ने अलग ही अंदाज में किया. मोदी ने कहा, ‘आज आपका मिजाज कुछ अलग लग रहा है, मैं आपका यह उत्साह समझ रहा हूं. यह ऐसा मौका है जब हम अपने देश के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें.

पीएम मोदी ने अपनी लिखी कविता ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं रुकने दूंगा. मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा. जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा. सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा, भी पढ़ी.

नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है. देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आपका ये प्रधानसेवक नमन करता है. चुरू, सीकर के हजारों नौजवान राष्ट्ररक्षा में डटे हुए हैं इसलिए आपकी सेवा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री ने कहा, हमने बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उद्घाटन किया और लाखों किसानों के अकाउंट में सीधे पहली किस्त पहुंच गई. इस योजना से राजस्थान और चुरू के 50 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे.

इसके साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दु:ख की बात ये है कि किसान सम्मान निधी योजना के तहत चुरू का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में राजस्थान की कांग्रेस सरकार से विनती करत हुए किसानों की सूची भेजने की आग्रह की और कहा कि किसानों के हित की इस योजना को रोकने का काम ना करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *