ELECTION 2019 : पुलवामा मामले में हो रहे हर घटनाक्रम पर आयोग की नजर
1 min read
मुंबई : भारत के चुनाव आयुक्त अशोक लवासा दो दिनी के महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि पुलवामा मामले में हो रहे हर घटनाक्रम पर आयोग नजर रखे हुए है लेकिन आयोग आगामी चुनाव को लेकर संविधान के नियमों से बंधा हुआ है.
उन्होंने आगे बताया कि महाराष्ट्र में हुए दो दिनी कार्यक्रम में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर महाराष्ट्र की तैयारियों का जायजा लिया है. हमारी सभी राजनैतिक पार्टियों से मुलाकात हुई है इसके अलावा एजेंसी के नोडल ऑफिसरों से भी हमारी मुलाकात हुई जिनमें IT विभाग, नारकोटिक्स और आबकारी विभाग, रेलवे और बैंक के अधिकारियों से भी मुलाकात की है जिनको चुनाव कराने में मदद करनी है. महाराष्ट्र में डुप्लीकेट वोटर्स को लेकर एक पॉलिटिकल पार्टी के खड़े किए प्रश्न पर लवासा का कहना है कि वो इस मामले को भी देख रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा 15 दिनों में वो इस समस्या का हल निकाल लेंगे.
लवासा ने बताया कि महाराष्ट्र में पहली बार सभी वोटिंग मशीनों को वोटर वैरिफाइट पेपर ऑडिट ट्रेल से जोड़ा गया है. चुनाव आयोग ने नए मतदाताओं से अपील की है कि वो जल्द से जल्द मतदान के लिए रजिस्टर करवा लें. उन्होंने आगे जानकारी दी कि जो लोग किसी निवास प्रमाण न होने के कारण अपने को रजिस्टर नहीं करवा पा रहे हैं उनको नए वोटर के तौर पर रजिस्टर करने पर जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी. सेंसटिव इलाकों में मतदान पुलिस बल के संरक्षण में करवाया जाएगा.
NRI लोगों को ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा देने के अफवाह को लवासा ने सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि ऐसी कोई सुविधा के बारे में चुनाव आयोग विचार नहीं कर रही, ये अफवाह है और इसे लेकर चुनाव आयोग ने एक कम्प्लेन भी फाइल की है.