मैं किसी की कृपा पर राजनीति नहीं करता: नागमणि
1 min read
पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद से मुक्त किए जाने के सवाल पर कहा कि मुझे इसकी सूचना अभी नहीं मिली है. वैसे मैं किसी की कृपा पर रानजीति नहीं करता. 2 फरवरी को पुलिस लाठीजार्च के बाद मैंने ही 4 फरवरी को बिहार बंद बुलाने के लिए कहा था. मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ कहां की. मैंने तो यह कहा था कि नीतीश के प्रथम कार्यकाल में जब मैं और उपेंद्र कुशवाहा भी साथ थे, तब राज्य में बेहतर काम हुए.
उन्होंने दोहराया कि नागमणि जिधर जाता है, जनता उसके साथ रहती है. झुकने का सवाल ही नहीं है. मैं और लालू यादव ही ऐसे नेता हैं, जो चारों सदनों, बिहार विधानमंडल और संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे हैं.