March 12, 2025

मुजफ्फरपुर की अबतक की सबसे बड़ी डकैती, 11 करोड़ रु. की ज्वैलरी ले गए

1 min read
Spread the love

मुजफ्फरपुर: भगवानपुर चौक पर मुथूट फाइनेंस कंपनी में हथियारबंद 5 अपराधियों ने लूट लिया. डकैतों ने गार्ड व कर्मियों को गन पॉइंट पर लेकर पीटते हुए ऑफिस के किचन में बंद कर दिया और करीब 11 करोड़ रु. से अधिक के सोने के जेवरात व दो लाख नकद लेकर फरार हो गए. मुजफ्फरपुर की अबतक की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम दिया. ये घटना थाने से महज़ 100 मीटर की दुरी पर हुई.

अपराधी 3 बैग लाए थे, तीनों फुल हो गए, तब 3 बैग ऑफिस के स्टाफ से छीनकर उसमें गहने भरे. छह बैगों में इतना गहना था कि बैग के चेन बंद नहीं हो रहे थे. बैग कम पड़ने से अपराधी करीब नौ करोड़ के गहने छोड़ कर चले गए. लुटेरों ने 25 मिनट तक तांडव मचाया. स्टाफ को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए सभी एक-एक कर निकल गए. लोन के लिए गिरवी रखे गए 2200 ग्राहकों के करीब 20 करोड़ रु. का 64.5 किलो सोना लॉकर में था.

दफ्तर में लगे सीसीटीवी में सभी अपराधी दिखे हैं. उनका चेहरा खुला हुआ था. फुटेज के आधार पर जैकेट पहने अपराधी की पहचान विकास झा, शाहपुर पगरा समस्तीपुर के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *