आज तक एक भी सन्यासी को भारत रत्न क्यों नहीं: बाबा रामदेव
1 min read
नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत रत्न पर सरकार को घेरते हुए पूछा कि आज तक एक भी सन्यासी को भारत रत्न क्यों नहीं मिला? मदर टेरेसा को भारत रत्न दे सकते हैं क्योंकि वह ईसाई हैं, लेकिन सन्यासियों को नहीं क्योंकि वे हिंदू हैं, इस देश में हिंदू होना गुनाह है क्या?
बाबा रामदेव ने कहा, ‘महर्षि दयानंद और स्वामी विवेकानंद का योगदान राजनेताओं या कलाकारों से कम है क्या? रामदेव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 70 साल में एक भी संन्यासी को भारत रत्न नहीं दिया गया, चाहे वह महर्षि दयानंद, स्वामी विवेकानंद या शिवकुमार स्वामी ही क्यों न हों. देश को बड़ा योगदान देने वाले इन संन्यासियों को भी भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए था.