मध्य प्रदेश एग्ज़िट पोल : कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
1 min read
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव बाद सभी एजेंसियों ने एग्जिट पोल का ऐलान कर दिया. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 74.85% मतदान हुआ था. जो पिछली बार हुए मतदान से अधिक था. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे तो वहीं, कांग्रेस ने 229 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. बची एक सीट लोकतांत्रिक जतना दल को दी गई है. मध्य प्रदेश में इस बार टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है. एग्ज़िट पोल कि बात करेँ तो पोल ने दोनो ही राष्ट्रीय पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होते बताया हैँ.
ABP न्यूज और CSDS के अनुसार, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 126 सीटों का अनुमान है. बीजेपी को 94 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 10 सीटें आ सकती हैं.
India Today- Axis My India एग्जिट पोल की बात करेँ तो इनके अनुसार, बीजेपी को 102 से 120 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 104-122 सीटें मिलनें की उम्मींद हैँ. इसके अनुसार दोनों दलों के बीच में कड़ी टक्कर का अनुमान है.
CNX – Times Now एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 126 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 89 सीटें और अन्य के खाते में 9 सीटें आ सकती हैं.