March 13, 2025

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र हंगामे के साथ समाप्त, विपक्ष रहा हमलावर

1 min read
Spread the love

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज आखिरी दिन भी हंगामेदार रहा। विपक्षी नेता विधानमंडल के बाहर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। विपक्ष पिछले पांच दिनों से सरकार के खिलाफ अपनी मांगों पर अड़ा रहा। इस वजह से आज भी विधानमंडल का कामकाज पूरी तरह ठप्प रहा। विधानमंडल सत्र को अनिश्चितकाल के स्थिगत कर दिया गया।
विपक्ष ने सरकार को मुजफ्फरपुर होम शेल्टर मामला, विधायकों के बढ़े वेतन-भत्ते वापस लेने, बर्खास्त पुलिसकर्मियों की वापस बहाली के साथ-साथ भ्रष्टाचार के मुद्दे, राज्य में कानून व्यवस्था की दुर्दशा पर घेरने की कोशिश की। इन पांच दिनों में विशेषकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मुजफ्फरपुर होम शेल्टर मामले में सरकार को फटकार लगाये जाने के बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज फिर सरकार पर हमलावर नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा और उनके सुशासन पर सवाल किये।

आज शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन तेज प्रताप यादव भी विधानसभा आए। तेज प्रताप यादव ने भी सरकार की नाकामियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, ‘बिहार में मचे बवाल को जनता देख रही है। उनकी पार्टी सरकार की नाकामियों पर सवाल उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *