March 13, 2025

तेज प्रताप अपने फैसले पर हैं अडिग, 8 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

1 min read
Spread the love

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव के तलाक अर्जी पर आज फैमिली कोर्ट में सुनवाई की गई। तेज प्रताप यादव प्रिंसिपल जज के चेंबर में 2:45 में पहुंचे। पंद्रह मिनट की सुनवाई के बाद तेज प्रताप यादव बाहर निकले। कोर्ट की ओर से सुनवाई में ऐश्वर्या राय को नोटिस भेजने की बात कही गई है। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को की जायेगी।

कोर्ट से बाहर निकलकर मीडिया से मुखातिब होते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘मैं अपने फैसले पर अडिग हूं। मैंने तलाक की अर्जी वापस नहीं ली है। मैंने काफी सोच-समझकर फैसला किया था। इसलिए पीछे हटने वाला नहीं हूं। मैं इस तरह घुट-घुट कर नहीं जी सकता हूं।’

तेज प्रताप यादव के वकील अमित खेमका ने कहा, ‘मीडिया खबरों में चलाया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव अर्जी वापस ले रहे हैं जो कि सरासर गलत है। तेज प्रताप यादव अर्जी वापस नहीं ले रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *