March 13, 2025

दरभंगा जिला संगठन निर्माण को लेकर T.E.T प्रारंभिक शिक्षक संघ की सभा हुई सम्पन्न

1 min read
Spread the love
अखिलेश झा
दरभंगा: एकता के साथ संघर्ष करने पर ही हमे अधिकार मिल सकता है। हम जब अपना कर्तव्य निभा रहे हैं तो कोई हमें हमारे अधिकारों से किसी हाल में वंचित नहीं कर सकता।ये बात संगठन के सक्रिय सदस्य मोहन मुरारी ने अपने सम्बोधन मे कहा।
रविवार को महाराज महेश ठाकुर मेमोरियल कौलेज सभागार में आयोजित टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की दरभंगा इकाई के गठन हेतु बैठक मे वे अपने सम्बोधन में बोल रहे थे। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रशान्त प्रियदर्शी ने मांग किया कि सरकार R.T.E. 2009  के प्रावधान शीघ्र लागू किया जाय ताकि नौनिहालों और शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
अतुल कुमार सिंह ने व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और टीईटी शिक्षक के साथ हो रहे सौतेलेपन को बन्द करने को आवाज उठाई।
संजीत भारती का कहना था हमेशा हमे विद्रोही तेवर दिखाना होगा तभी हमारी बात मानी जाएगी।
जयप्रकाश भगत ने सांगठनिक एकता और संघर्ष का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन मे
राजू कुमार सिंह ने अपने ठेठी अन्दाज मे संगठन को मजबूत बनाकर आगे बढने के लिए सबको प्रोत्साहित किया।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रशान्त प्रियदर्शी ने मांग किया कि सरकार R.T.E. 2009  के प्रावधान शीघ्र लागू किया जाय ताकि नौनिहालों और शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
अतुल कुमार सिंह ने व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और टीईटी शिक्षक के साथ हो रहे सौतेलेपन को बन्द करने को आवाज उठाई।
संजीत भारती का कहना था हमेशा हमे विद्रोही तेवर दिखाना होगा तभी हमारी बात मानी जाएगी।
जयप्रकाश भगत ने सांगठनिक एकता और संघर्ष का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन मे
राजू कुमार सिंह ने अपने ठेठी अन्दाज मे संगठन को मजबूत बनाकर आगे बढने के लिए सबको प्रोत्साहित किया।जिला ईकाई के अलावे केवटी प्रखंड इकाई का भी गठन किया गया। सभा का संचालन शशि प्रकाश झा और धन्यवाद ज्ञापन सुचित कुमार मंडल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *