विश्वस्तरीय अस्पताल बनेगा पीएमसीएच, राज्य कैबिनेट से मंज़ूरी
1 min read
पटना: राज्य कैबिनेट ने शनिवार को पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके लिए 5540 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. अस्पताल में बेड की संख्या 5462 होगी.
तीन चरण और सात वर्ष के अंदर अस्पताल का विस्तारीकरण कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस काम को और भी पहले कर लेने की आवश्यकता जताई है. अस्पताल परिसर में 450 बेड का धर्मशाला बनाया जाएगा।
कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल बेलग्रेड 3500 बेड का अस्पताल है. पीएमसीएच विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल हो जाएगा. अभी यहां बेड की संख्या 1700 है. एमबीबीएस की सीटों की संख्या को भी 150 से बढ़ा कर 250 किया जाएगा. पीजी सीटों की संख्या को 146 से बढ़ा कर 200 किया जाएगा.
सुपर स्पेशलिटी सीटों की संख्ता 8 से बढ़ा कर 36 की जाएगी. यह अस्पताल पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन बिल्डिंग होगा. अशोक राजपथ से कनेक्टिविटी के अलावा इसे कारगिल चौक से अशोक राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर पुल और गंगा एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा.