तेजप्रताप ने दाखिल की तलाक की अर्जी, प्रताड़ना का लगाया आरोप
1 min read
पटना : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र तेजप्रताप यादव ने आज पटना सेशन कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बुलावे पर तेज प्रताप यादव रांची रवाना हो गए हैं। शनिवार को तेजप्रताप अपने पिता से मुलाकात करेंगे। परिवार की ओर से अभी आधिकारिक खबर नहीं आई है। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी इसी वर्ष 12 मई को हुई थी। ऐश्वर्या राय चन्द्रिका प्रसाद राय की बेटी और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं। उन्होंने एमीटी यूनिर्वसिटी से एमबीए की डिग्री ली है। दोनों बड़े राजनीतिक परिवारों के बीच हुई यह शादी बड़े स्तर पर हुई थी।
तेजप्रताप के अर्जी की सुनवाई उमाशंकर प्रसाद की फैमिली कोर्ट में 29 नवंबर को होगी। जसवंत शर्मा इस मामले में उनकी पैरवी करेंगे। तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी में प्रताड़ना का आरोप लगाया है। अर्जी संख्या 1208/2018 है।
आपको बताते चलें कि तेजप्रताप यादव अपने राजनीतिक जीवन में प्रवेश करने के बाद से ही अपने अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। तेजप्रताप यादव बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही वे गुस्सैल स्वभाव के भी माने जाते हैं। वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय शांत स्वभाव एवं पारिवारिक मानी जाती है। लेकिन इन दोनों के बीच किस प्रकार के विवाद उत्पन्न हुए जो पांच महीने में शादी टूटने की नौबत आ गई। इसका खुलासा होना अभी बाकी है।