पेट्रोलियम कंपनियों के मालिकों के साथ पीएम मोदी करेंगे बैठक
1 min read
नई दिल्ली : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश, विदेश के पेट्रोलियम कंपनियों के सीईओ के साथ उभरते उर्जा परिदृश्य पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बैठक में कई अहम मुद्दों जैसे ईरान पर अमेरिका का प्रतिबंध की चुनौतियों और भारत में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से विकास पर पड़ने वाले असर पर भी चर्चा करेंगे। बैठक का आयोजन नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है। बैठक में ओपेक के महासचिव मोहम्मद बारकिंदो और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे।
कई अहम कंपनियों के सीईओ लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में कई विशिष्ट कंपनियों के सीईओ शिरकत करेंगे। रिलाएंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा बैठक में शामिल होने वालों में आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह, गेल इंडिया के बी सी त्रिपाठी, ऑयल इंडिया के चेयरमैन उत्पल बोरा, ओएनजीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शशि शंकर, एचपीसीएल के प्रमुख मुकेश कुमार शरण, भारत पेट्रोलियम के डी राजकुमार आदि भी हिस्सा लेंगे।