गुरु पूर्णिमा को लेकर नगर परिषद की नहीं है कोई तैयारी
1 min read
चित्रकूट – धर्म नगरी चित्रकूट में सड़कों का निर्माण कार्य तो चल रहा है लेकिन दूसरी तरफ सड़कों में बड़े – बड़े इतने गढ्ढे हैं और स्विमिंग पूल बन चुकी है कि निकलना जान की आफत बन गई है तो वहीं एमपीटी चौराहे के पास फॉरेस्ट कार्यालय के ठीक सामने बीते दिनों पहले सवारियों से भरा ई रिक्शा पलट गया था जिसमें कई लोग घायल भी हो गए थे, लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद नगर परिषद आंखें बंद करके बैठा हुआ है। वहां तो सड़क कम तलाब नजर आ रहा है , नगर परिषद को चाहिए कि उस बड़े गढ्ढे को समतल कराए जिससे कि एक बड़ी अनहोनी से बचा जा सके तो वहीं 10 जुलाई की गुरु पूर्णिमा है और भारी संख्या में भक्त गुरु जनो के पास पहुंचेंगे, ऐसी खस्ताहाल सड़कों से निकलना जान जोखिम में डालना हैं।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश