जेटली की नज़र रायबरेली पर
1 min read
लखनऊ: केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपनी सांसद निधि का उपयोग कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में करने का फैसला किया है. जेटली के प्रतिनिधि एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली सांसद निधि का पैसा रायबरेली में खर्च करेंगे. उन्होंने कहा की, ‘यूपी से राज्यसभा सांसद होने के नाते अरुण जेटली ने रायबरेली को चुना है.
हीरो बाजपेयी के मुताबिक़ नेहरु गांधी परिवार का गढ़ होने के बावजूद रायबरेली जिला जिस तरह से पिछड़ेपन का शिकार है, यह देखते हुए जेटली ने इस क्षेत्र को चुनने का का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि जिले के लोग स्टेडियम, विश्वविद्यालय, सौर लाइट और सौर उर्जा से चलने वाले पंप की मांग कर रहे हैं. इन मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि जनता को राहत मिल सके. बाजपेयी ने कहा कि रायबरेली अंधेरे में रहा है क्योंकि कांग्रेस शासन के समय यहां विकास नहीं हुआ लेकिन अब यहां विकास की किरण आती दिख रही है.