December 13, 2025

भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश ढ़ेर, भारत को जीत के लिये चाहिए 174 रन

1 min read

यूएई : भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाज़ी के आगे फेल कर दिया है। जून 2017 के बाद वनडे में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिया। वहीं भुवनेश्वर और बुमराह ने 3-3 विकेट लिये। भुवनेश्वर के स्विंग के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज अपना विकेट खोते चले गये। दूसरी ओर से बुमराह ने भी बांग्लादेश को लगातार झटके दिए।

वहीं बांग्लादेशी बल्लेबाजों में गेंदबाज मेहंदी हसन ने सबसे अधिक 42 रन बनाए, कप्तान मशरफे मोरतजा ने 26 रन की पारी खेली। महमूदउल्लाह ने 25 और मुस्त्फीकुर रहीम ने 21 और शाकिब ने 17 रन बनाए।

भारत को जीत के लिये 174 रन की जरूरत है। भारत की बैटिंग लाइन देख कर लक्ष्य आसान दिख रहा है। लेकिन बांग्लादेश की बॉलिंग लाइन में मुस्त्फीजुर रहमान और कप्तान मशरफे मोरतजा जैसे तेज गेंदबाज और मेहंदी हसन जैसा स्पिनर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *