May 19, 2025

राहुल गांधी का भोपाल में रोड शो

1 min read
Spread the love

भोपालः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज भोपाल में रोड शो कर रहे हैं. जिसका नाम संकल्प यात्रा रखा गया है. जिसके बाद शाम चार बजे BHEL दशहरा ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

राहुल गांधी का रोडशो भोपाल के लाल घाटी चौराहे से शुरू होकर दशहरा मैदान में समाप्त होगा. बता दें कि राहुल करीब आज18 किलोमीटर का रोडशो करने वाले हैं. गौरतलब है कि साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए कांग्रेस राज्य में बीजेपी को पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी को देखते हुए राहुल गांधी आज भोपाल के दौरे पर हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल का रोड शो लालघाटी से शुरू होकर वीआईपी गेस्ट हाउस, कलेक्ट्रेट के सामने इमानी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशन पुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए भेल दशहरा मैदान में समाप्त होगा. जहां राहुल गांधी दशहरा मैदान में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *