December 13, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 68वां जन्मदिन, विश्वकर्मा जयंती भी मनाई जा रही

नई दिल्ली : आज देश भर में विश्वकर्मा जयंती मनायी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के स्थापत्य से जुड़े लोगों के साथ देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामना दी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर स्थापत्य से जुड़े लोगों को विश्वकर्मा का रूप कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण एवं शिल्पकला के देवता से हम सबको निरंतर, नवीन रचनाओं और नवसृजन की प्रेरणा मिलती रहे।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन भी है। राजनेताओं के अलावा देशवासी उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना दे रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस कि शुभकामना दी। साथ ही अन्य राजनेताओं एवं दूसरे अन्य हस्तियों द्वारा प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना दी जा रही है।

कॉंग्रेस पार्टी की ओर से भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना दी गई। कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना दी। उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना, उनके अच्छे स्वास्थ्य और सदा खुश रहने की कामना करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *