October 4, 2024

बीजेपी के साथ सीट बंटवारे पर सम्मानजनक समझौता हो गया है- नीतीश कुमार

1 min read
Spread the love

पटना: बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के साथ सीट बंटवारे पर सम्मानजनक समझौता हो गया है सिर्फ घोषणा बाकी है. नीतीश कुमार ने इस ओर इशारा नहीं किया कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने के आसार हैं. वही प्रशांत किशोर के जदयू में शामिल होने पर खुशी ज़ाहिर की और कहा कि इनके साथ आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
नीतीश कुमार के आज के बयान पर गौर करे तो ये साफ़ जाहिर होता है की बीजेपी और जदयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर सही दिशा में बात आगे बढ़ रही है.

 

वही उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले महीने आये सीट बटवारे के खाके के बाद अपनी नाराजगी दिखाना शुरू कर दिया, वही दूसरी ओर जदयू भी उस सीट बटवारे से खुश नहीं थी. उपेंद्र कुशवाहा ने तो गठबंधन से अलग होने के संकेत भी देना शुरू कर दिया था. ऐसे में नीतीश कुमार के सकरात्म बयान के बाद गठबंधन को मजबूती मिलेगी.

 

पिछले महीने खबरें आई थीं कि बीजेपी बिहार में 40 सीटों में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. उसके बनाए गए ड्राफ्ट के मुताबिक 12 सीटें जदयू को मिलनी चाहिए, रामविलास पासवान की पार्टी को छह सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 2019 चुनावों के लिए 2 सीटें मिलनी चाहिए. हालांकि उस समय जेडीयू ने कहा था कि सीट बंटवारे का ये ड्राफ्ट सही नहीं है और न ही सम्मानजनक है.

 

2014 के चुनावों में बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी और एनडीए के पास कुल 31 सीटें आई थीं. जदयू उस समय एनडीए के साथ नहीं थी और उसने सिर्फ दो सीटों पर कब्जा जमाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.