रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी सभा की बैठक में कई निर्णय
1 min read
सतना – सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना की रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी सभा की गुरूवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं और चिकित्सा सेवाओं के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिये गये। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, डीन मेडीकल कॉलेज सतना एस.डी. गर्ग, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ला, आरएमओ डॉ. शरद दुबे, डॉ. अमर सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीआर सिंह, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री जमील अख्तर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी समिति सदस्य उपस्थित रहे।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में सिविल सर्जन डॉ. शुक्ला ने बताया कि जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की 19 जुलाई 2025 की बैठक में लिये सभी निर्णय में अनुवर्ती कार्यवाही पूरी कर ली गई है। समिति की बैठक में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा की संचालित बिल्डिंग के प्रथम तल के हाल को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सतना के क्लीनिकल प्रशिक्षण कार्य संचालित करने के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर रोगी कल्याण समिति कार्यकर्ताओं के प्रस्तुत मांग पत्र पर चर्चा करते हुए रोगी कल्याण समिति कार्यकर्ताओं को गरम कपडे (कोट) प्रदाय करने की अनुमति प्रदान की गई।
आय-व्यय की समीक्षा में बताया गया कि रोगी कल्याण समिति के पास 31 अक्टूबर 2025 की स्थिति में रोगी कल्याण समिति का 93 लाख 5 हजार रूपये, रोगी कल्याण समिति की दुकानों का प्रीमियम एवं सुरक्षा निधि 50 लाख, वाहन पार्किंग की सुरक्षा निधि 5 लाख 88 हजार, आयुष्मान भारत मद में 37 लाख 17 हजार और गेल इण्डिया के सीएसआर मद से प्राप्त 24 लाख 28 हजार रूपये की राशि शेष के रूप में खाते में जमा है। कलेक्टर ने सीएसआर मद से अब तक कराये गये कार्य और चिकित्सा उपकरणों पर हुए व्यय का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भेजकर शेष राशि की मांग करने के निर्देश दिये।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
