कलेक्टर ने पीएम केयर के बच्चों के बीच बांटी दीपावली की खुशियां
1 min read
सतना – दीपावली के पावन अवसर पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती नमामि सोनकिया ने शुक्रवार को पीएम केयर के बच्चों के बीच दीपावली मनाई और उन्हें उपहार भेंट किए।
कलेक्टर निवास में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के बीच कलेक्टर दंपत्ति ने उन्हें प्यार-दुलार देकर बैग, बाॅटल, चॉकलेट और मिठाई वितरित की। कलेक्टर दंपत्ति ने बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटते हुए उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने बच्चों से उनकी शिक्षा, कैरियर निर्माण, स्वास्थ्य, जीवन की संभावनाओं तथा उड़ान विषय पर संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों के कैरियर निर्माण में उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और ख्यातिनाम मेंटर्स को संबद्ध करने के निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री राजीव सिंह, सहायक संचालक श्री श्याम किशोर द्विवेदी तथा कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।


भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
