December 8, 2025

शरदोत्सव 6 से 8 अक्टूबर तक चित्रकूट में

1 min read
Spread the love

सतना – जिला प्रशासन सतना, दीन दयाल शोध संस्थान चित्रकूट के सहयोग से संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा बहुवर्णी कलाओं का उत्सव शरदोत्सव इस बार 6 से 8 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से उद्यमिता विद्यापीठ दीनदयाल परिसर चित्रकूट सतना में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर श्रीराम राजा सरकार श्रीराम के छत्तीस गुणों का चित्र कथन प्रदर्शनी और संकट मोचन श्री हनुमान चालीसा आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी।
तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या में प्रथम दिवस 6 अक्टूबर को पवन तिवारी एवं साथी टीकमगढ का भक्ति गायन और संजय महाजन एवं साथी बडवाह द्वारा श्री लीला महारास नाट्य प्रस्तुति दी जायेगी। द्वितीय दिवस 7 अक्टूबर को आकृति मेहरा एक साथी भोपाल द्वारा भक्ति गायन तथा लखबीर सिंह लक्खा एवं साथी दिल्ली द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुतियां दी जायेगी।
तृतीय दिवस 8 अक्टूबर को धवल चांदवडकर, हषिकेश रानाडे, रसिका गनू, डॉ. श्रृद्धा जगताप, रसिका गावडे द्वारा सुगम संगीत भाव कथांजलि की प्रस्तुति तथा डॉ. निवेदिता पण्डया इन्दौर का कथक नृत्य प्रस्तुत होगा। तीन दिवसीय शरदोत्सव के कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। सभी से उपस्थिति का आग्रह किया गया है।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *