करंट की चपेट में आने से भैंस की गई जान।
1 min read
जौनपुर – रामपुर खुर्द मीरगंज थाना क्षेत्र जंघई स्थित एक किसान अनार कली पति अर्जुन प्रसाद यादव की भैंस करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। विद्युत विभाग की हमेशा की लापरवाही का खामियाजा गरीब को झेलना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया है कि कई बार पोल पर करंट उतरने की सूचना विद्युत विभाग को दी गई पर विद्युत विभाग ने चुप्पी मार कर बैठे रहे लोगों ने बताया कि यह एक गरीब की रोजी-रोटी रहती थी वह किसी तरह अपना घर गिरस्ती इसी भैंस के घर परिवार का पालन पोषण करते थे।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
