पुल के नीचे पड़ा मिला नौजत शिशु
जौनपुर – थाना सिकरारा क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है कि लोगों ने देखकर दिल पर हाथ रख लिया लाला बाजार के पास सई नदी बरगूदर पुल के नीचे रविवार को मछली पकड़ने गए मछुवारों ने एक बच्चों की रोने की आवाज सुनकर उसके पास गए तो देखा कि एक नवजात शिशु नीचे पड़ा हुआ था और आसपास के लोगों को पता चला तो सनसनी फैल गई लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह अपने टीम के साथ पहुंच गए नवजात शिशु को सुरक्षित जिला चिकित्सालय भेजवा दिया गया है।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
